Header Ads

test

श्री सुधासागर स्कूल में नन्हें बच्चों ने मनाया गया मदर्स डे

केकड़ी। श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में नो बैग डे के अंतर्गत शनिवार को केजी सेक्शन के विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों के साथ मदर्स डे मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर कक्षा नर्सरी से कक्षा एचकेजी के छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी माताओं की मौजूदगी में विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से मां की ममता को अभिव्यक्त किया। इस दौरान माताओं ने भी अपने बच्चों के साथ नृत्य की भावनात्मक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इनमें पेपर फोल्डिंग में श्रीमती दीक्षा गोयल, बैलून पासिंग में श्रीमती सुरभि जैन एवं चेयर रेस में श्रीमती कविता सुवालका विजेता रहे। 


कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के लिए विभिन्न खेलकूूद गतिविधियों  का आयोजन किया गया। कक्षा 6 से कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए मां के सम्मान में भाषण, गायन, कार्ड मेकिंग, गिफ्ट पैकिंग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक अजय जैन व प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने मां की ममता पर प्रकाश डाला और सभी विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने दिन की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें। उन्होनें सभी माताओं से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को फास्ट फूड न खाने दें तथा उनके साथ समय बिताएं व उन्हें मोबाइल आदि से दूर रखें। उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका भाविका जैन ने किया। 


No comments