महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में तेजस उत्सव
केकड़ी, 10 मई- श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, केकड़ी में आज तेजस उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हिंदुस्तान स्काउट गाइड जिला अजमेर द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के जन्मदिवस को विशेष रूप से यादगार बनाने हेतु महाविद्यालय प्रांगण में विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश दुबे (सचिव, मिश्रीलाल दुबे मेमोरियल संस्थान) तथा विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध दुबे व रमेश कुमार (जिला संयोजक), सुनील कुमार यादव (प्रभारी, जिला अजमेर) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने की। अतिथियों द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संयोजक रमेश कुमार ने स्काउट-गाइड कैंप की गतिविधियों की जानकारी साझा की, वहीं चंद्र प्रकाश दुबे ने इसके महत्व पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डॉ. रामलाल वर्मा ने विद्यार्थी-शिक्षकों के जीवन में स्काउट गाइड की भूमिका पर विचार रखे।
कार्यक्रम के अंत में मदन दिलावर के जन्मोत्सव को पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ मनाया गया। संचालन ब्रह्मानंद शर्मा ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अनीता धाकड़, प्रेमलता जोशी, महावीर वर्मा, रामलाल माली, सोनू खटीक, प्रहलाद खारोल, प्रहलाद कुमावत, आशीष भागचंद, विजय, सीमा पांचाल, निर्मला वैष्णव, जीवराज खारोल सहित अनेक शिक्षण एवं गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहा।
Post a Comment