Header Ads

test

श्मशान मार्ग पर अतिक्रमण बना बाधा, प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया रास्ता, मृतका की शव यात्रा पहुंची शांति से श्मशान

सरवाड़- ग्राम लक्ष्मीपुरा के श्मशान में जाने वाले सार्वजनिक रास्ते पर अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण के कारण मृतका हीरा पुत्री नाथू जाट की शव यात्रा को श्मशान ले जाने में अत्यंत कठिनाई उत्पन्न हो गई थी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी सरवाड़ एवं तहसीलदार बंटी देवी राजपूत के निर्देशानुसार मौके पर भू-अभिलेख निरीक्षक सरवाड़, भू-अभिलेख निरीक्षक मनोरपुरा, पटवारी मनोहरपुरा तथा थाना अधिकारी बोराडा की उपस्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया गया।


रास्ता खुलवाने के तुरंत बाद मृतका की शव यात्रा को सम्मानपूर्वक श्मशान घाट तक पहुंचाया गया और दाह संस्कार शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। 

No comments