Header Ads

test

स्व. सूरज किरण राठी की पुण्यतिथि पर पेंशनर्स समाज ने अस्पताल में मरीजों को बांटे फल

केकड़ी, 10 मई- पेंशनर्स समाज केकड़ी शाखा के संस्थापक एवं शिक्षाविद स्वर्गीय सूरज किरण राठी की पुण्यतिथि पर शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में एक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्स समाज की ओर से अस्पताल में भर्ती सभी रोगियों को फल वितरित किए गए और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की गई।


फल वितरण के दौरान समाज के सदस्यों ने मरीजों की कुशलक्षेम पूछते हुए सेवा और संवेदना के भाव को प्राथमिकता दी। कार्यक्रम में जिला पेंशनर समाज के अध्यक्ष कैलाशचंद जैन, कैलाशचंद शर्मा, राधाकृष्ण जोशी, रामेश्वर प्रसाद उपाध्याय, घिसालाल माली, कृष्णगोपाल शर्मा, राजेंद्र आचार्य, ओमप्रकाश शर्मा सहित अनेक पेंशनर्स उपस्थित रहे। स्व. राठी के पुत्र एडवोकेट पवन कुमार राठी ने इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा शिक्षा और सेवा को जीवन का उद्देश्य मानते थे और इस भावना को आगे बढ़ाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

No comments