सुरक्षा कारणों से प्रशासन सख्त, समारोहों में डीजे बजाने व पटाखे चलाने पर पूरी तरह रोक
केकड़ी- भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने संवेदनशील हालात को देखते हुए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी ने केकड़ी क्षेत्र में विवाह एवं अन्य सार्वजनिक आयोजनों में डीजे बजाने और आतिशबाजी करने पर पूर्णतया पाबंदी लगाई है। वृताधिकारी हर्षित शर्मा ने सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्रों में इस आदेश की कड़ाई से पालना सुनिश्चित कराएं तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो।
केकड़ी शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि डीजे व आतिशबाजी के चलते कई बार भ्रम एवं असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो जाती है जो वर्तमान परिस्थिति में सुरक्षा के लिहाज से खतरे का कारण बन सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीजे व आतिशबाजी पर सख्ती से रोक लागू की गई है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे इस आदेश की गंभीरता को समझते हुए पूर्ण सहयोग करें, अन्यथा उल्लंघन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Post a Comment