Header Ads

test

आपात स्थिति और गर्मी से निपटने को लेकर चिकित्सा व्यवस्थाएं सतर्क मोड में

केकड़ी- भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात और बढ़ती गर्मी के मद्देनजर चिकित्सा व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार की ओर से चिकित्सा संस्थानों की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेशभर में निरीक्षण किए जा रहे हैं। जयपुर से आई मेजर सेल की टीम में शामिल मलेरिया विभाग के निदेशक डॉ. मुस्ताक खान और अजमेर की सीएमएचओ डॉ. ज्योत्सना रंगा ने केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान पीएमओ डॉ. नवीन जांगिड़ भी साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों, वार्डों, औषधि कक्ष व लैब का जायजा लिया। उन्होंने लू, तापघात एवं मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए आवश्यक दवाओं, संसाधनों व उपकरणों की स्थिति की गहन समीक्षा की और व्यवस्थाएं बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान भर्ती रोगियों से बातचीत कर इलाज की स्थिति की जानकारी ली गई। इससे पूर्व टीम ने सरवाड़ के राजकीय अस्पताल का भी निरीक्षण कर दिशा-निर्देश जारी किए थे। सरकार ने समस्त जिलों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी और आपात स्थिति के मद्देनजर सभी अस्पताल सतर्कता के साथ कार्य करें और सभी व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए।


No comments