Header Ads

test

भव्य कलश यात्रा के साथ केकड़ी में शिव महापुराण कथा का हुआ मंगलमय शुभारंभ

केकड़ी शहर में अध्यात्म की बयार उस समय बहने लगी जब भाग्यदेश्वर महादेव मंदिर के पास स्थित मंगलम गार्डन में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। यह कलश यात्रा विद्युतीकरण महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर कथा स्थल तक पहुँची, जहाँ श्रद्धालुओं ने भक्ति और उल्लास के साथ भाग लिया। कथा स्थल पर पंडित श्री श्याम सुंदर शास्त्री  ने कथा व्यास के रूप में विराजमान होकर प्रथम दिन भक्तों को शिव महापुराण कथा का रसपान कराया। दूसरे दिन की कथा में कथा व्यास पंडित  ने शिवलिंग की महिमा, बाबा भैरवनाथ के जन्म प्रसंग, और केतकी प्रसंग जैसे महत्वपूर्ण अध्यायों का सरल और सरस वर्णन करते हुए श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान से ओतप्रोत किया। 


इस अवसर पर  भगवान शिव की सुंदर झांकियाँ भी प्रस्तुत की गईं, जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहीं। भक्तगणों ने संगीत और भजनो  के माध्यम से कथा का आध्यात्मिक आनंद लिया। कथा आयोजक बालमुकुंद शर्मा ने बताया कि यह शिव महापुराण कथा प्रतिदिन दोपहर 1:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित की जा रही है, जो 1 जून तक चलेगी। उन्होंने समस्त श्रद्धालुओं से माता बहनों से कथा स्थल पर पहुँचकर धर्म लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।

No comments