सावर थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
सावर थाना पुलिस ने अपराधियों पर कसा शिकंजा। संपत्ति संबंधी अपराधियों और गिरफ्तारी वारंटियों की धरपकड़ के लिए 25 मई 2025 को चलाए गए एरिया डोमिनेशन अभियान में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के दिशा-निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराज मल मीणा व वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारीलाल ने चार टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 8 गिरफ्तारी वारंटी और 8 संपत्ति संबंधी अपराधों एवं शांति भंग के मामलों में संलिप्त व्यक्तियों को पकड़ा गया।
गिरफ्तार वारंटी रामसिंह पुत्र जगदीश लोधा (29) निवासी भाण्डावास, राकेश पुत्र रामदेव रेगर (23) निवासी मैहरूकंला, छोटु पुत्र सोहनलाल मीणा (50) निवासी कालेडा कंवर जी, रमेश पुत्र रामदयाल खाती (52) निवासी घटियाली, रंगलाल पुत्र मांगीलाल मीणा (70) निवासी नाड़ी घटियाली रहे। वहीं, अन्य गिरफ्तार आरोपियों में प्रकाश पुत्र भंवरलाल रेगर (28), हंसराज पुत्र गोपाल रेगर (28) निवासी बालापुरा, दिनेश पुत्र बद्रीलाल गुर्जर (40), रतनलाल पुत्र मुलचन्द कुम्हार (22) निवासी खाचरिया, उत्तम कुमार पुत्र मोहनलाल कोली (29), मुकेश पुत्र लादुराम काहार (22) निवासी शाहपुरा गेट, नंदलाल पुत्र रामप्रसाद गुर्जर (35) व रामपाल पुत्र कस्तुर गुर्जर (42) निवासी रात्या शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी बनवारीलाल, सहायक उप निरीक्षक ओमप्रकाश, राजेन्द्र, सरदार सिंह, हैडकांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल छोटूराम, कैलाश चन्द मीणा, हरकेश, विजय, शिवप्रकाश, चेतन व राकेश पाल शामिल रहे।
Post a Comment