Header Ads

test

केकड़ी शहर थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एरिया डोमिनेशन अभियान में 16 वांछित गिरफ्तार

केकड़ी शहर थाना पुलिस द्वारा 25 मई 2025 को एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत विशेष कार्यवाही करते हुए 16 वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराज मीणा तथा वृताधिकारी वृत केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भट्टा बस्ती, काजीपुरा, सांसी बस्ती एवं ब्यावर रोड पर दबिश देकर आरोपियों को धारा 170 बीएनएस एस में गिरफ्तार किया गया।


शहर थाना थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सीताराम गोस्वामी (22) एकता कॉलोनी काजीपुरा, दीपक कोरवानी (25) अजमेर रोड, सुरेश जाट (20) पुराना आरटीओ ऑफिस के सामने, अनिल मीणा (42) गोपालपुरा सावर, सालिम चोहान (20) सदर बाजार, माहिर हुसैन (20) खिड़की गेट, अक्षय वैष्णव (25) चारभुजा कॉलोनी ब्यावर रोड, नन्दराम बागरिया (36) प्रान्हेड़ा, लोकेश बलाई (19) मेवदाकला, लाला माली (23) जूनिया गेट, किशनलाल उर्फ भंवर माली (38) कृषि मंडी के सामने, फारूख उर्फ घण्टी पठान (24), जाकिर हुसैन पठान (24), ताहिर हुसैन (24), मोबिन (30) तथा राहुल जाट (24) सभी निवासी भट्टा कॉलोनी शामिल हैं। पुलिस टीम में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सउनि घीसालाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, हैड कांस्टेबल मदन सहित थाना हाजा का जाप्ता शामिल रहा। 

No comments