Header Ads

test

केकड़ी पुलिस की कार्रवाई, एक साल से फरार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार

केकड़ी - शहर थाना केकड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत की गई। शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी हेमराज पुत्र रामस्वरूप जाट उम्र 35 वर्ष, निवासी सांपला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में केंद्रीय कारागृह भेज दिया गया। 


शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि 23 मई 2024 को केकड़ी सदर पुलिस ने डोडा पोस्त की तस्करी के एक मामले में दस किलो डोडा पोस्त बरामद किया था जिसमें हेमराज नामजद आरोपी था और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। पुलिस ने लगातार उसकी तलाश जारी रखी और अब उसे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


No comments