तार टूटा, विभाग सोता रहा - करंट की चपेट में आकर 6 मवेशी मरे, विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान बेहाल
केकड़ी- समीपवर्ती ग्राम एकलसिंहा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में आधा दर्जन मवेशियों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे का कारण खेत में गिरी हाई वोल्टेज विद्युत लाइन बताई जा रही है, जिसे लेकर ग्रामीणों में विद्युत विभाग के प्रति भारी आक्रोश देखा गया। तीन अलग-अलग किसानों रामसिंह जाट, करतार जाट और रामदेव गुर्जर की तीन गायें और तीन भैंसें इस हादसे की भेंट चढ़ गईं।
ग्रामीणों के अनुसार यह विद्युत लाइन बीते दो-तीन दिनों से टूटकर खेत में पड़ी थी जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने बार-बार बिजली विभाग को दी, लेकिन विभागीय कर्मचारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। उनकी लापरवाही का खामियाजा निर्दोष मवेशियों को भुगतना पड़ा। सोमवार सुबह जब मवेशी खेत की ओर गए तो करंट की चपेट में आकर मौके पर ही दम तोड़ दिया। अचानक मवेशियों की मौत से आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी केकड़ी पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही केकड़ी सिटी थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचीं और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पशुपालकों ने विद्युत विभाग के खिलाफ कड़ी नाराजगी जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई है। ग्रामीणों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। मवेशियों की मौत से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है जिसकी भरपाई को लेकर ग्रामीणों ने मुआवजे की भी मांग की है।
Post a Comment