Header Ads

test

अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण, पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर दिया जोर

केकड़ी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में केकड़ी के अति. जिला कलक्टर चन्द्रशेखर भण्डारी ने उपखंड सरवाड़ की ग्राम पंचायत भाटोलाव में शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया।


निरीक्षण के दौरान भण्डारी ने मौके पर उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों से अब तक की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इन शिविरों का उद्देश्य राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का अधिकतम लाभ देना है। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र व्यक्ति लाभ से वंचित न रहे।अति. जिला कलक्टर ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सीमाज्ञान, नामांतरण, पत्थरगढ़ी, रास्तों एवं सहमति से बंटवारे के प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने पर बल दिया।


उन्होंने चिकित्सा विभाग को लंबित दिव्यांग प्रमाण पत्रों का शीघ्र सत्यापन कर जारी करने, स्वास्थ्य सेवाओं की समुचित समीक्षा करने तथा मृत्यु हो चुके और प्रवास पर गए व्यक्तियों की सूचियों का समयबद्ध शुद्धिकरण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग को जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत और स्वामित्व योजना के तहत संपत्ति दस्तावेज तैयार कराने के निर्देश दिए गए। खाद्य सुरक्षा से संबंधित लंबित प्रकरणों एवं नवीन पात्र परिवारों की आधार सीडिंग की स्थिति की समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

No comments