केकड़ी में रातभर मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तैली मोहल्ला में 4 फीट तक पानी भरा, नगर परिषद कार्यालय के सामने ही जलभराव
केकड़ी, 2 जुलाई बुधवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने केकड़ी शहर का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया। करीब 3 घंटे तक लगातार हुई तेज बारिश से शहर की सड़कें और गलियां दरिया बन गईं। निचले इलाकों में हालात सबसे ज्यादा खराब रहे जहां घरों में पानी घुस गया और लोग पूरी रात बेचैन रहे।
तैली मोहल्ला में 4 फीट तक पानी, लोग घरों में कैद
तैली मोहल्ला में हालात बाढ़ जैसे हो गए यहां करीब 4 फीट तक पानी भर गया। कई मकानों में पानी घुस गया जिससे लोग रातभर घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए। काजीपुरा, भट्टा बस्ती, अस्थल मोहल्ला, कचहरी परिसर, नगर परिषद, पंचायत समिति परिसर, कटला मस्जिद, पुराना हॉस्पिटल रोड सहित दर्जनों इलाकों में घुटनों से लेकर कमर तक पानी भरा रहा। बारिश ने नगर परिषद की तैयारियों की पोल खोल दी। तीन बत्ती तिराहा, राजपथ, बस स्टैंड, तेलिया मंदिर से जयपुर रोड और अजमेर रोड तक कई इलाकों में जलभराव ने आमजन को बेहाल कर दिया। कई दोपहिया व चारपहिया वाहन पानी में डूब गए।
नगर परिषद कार्यालय के ठीक सामने जहां रोड पर पानी भर गया और नगर प्रशासन की लापरवाही उजागर हो गई। लोगों ने सवाल उठाए कि जब खुद नगर परिषद के मुख्य द्वार पर पानी भरा हो तो शहर के बाकी हिस्सों का क्या हाल होगा। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि नगर परिषद की ओर से कोई ठोस राहत कार्य अब तक नहीं हुआ है। लोगों ने खुद ही बाल्टियों, पाइपों और मोटरों से पानी निकालने की कोशिश की। इससे पहले भी ऐसे हालात बन चुके हैं लेकिन हर बार नगर परिषद केवल कागज़ी तैयारियों तक सीमित रह जाती है। बारिश के कारण पास के तालाबों और एनिकटों में पानी की आवक जरूर शुरू हो गई है लेकिन शहर के भीतर जल प्रबंधन की विफलता अब नागरिकों के लिए आपदा बनती जा रही है।
Post a Comment