Header Ads

test

महिला से मारपीट कर सोने का मांदलिया लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी- सावर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। सावर क्षेत्र में एक महिला से मारपीट कर सोने का मांदलिया छीनने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिजवान खान पुत्र नसरूददीन (23) निवासी स्कूल कॉलोनी, आवा, थाना दुनी, जिला टोंक को गिरफ्तार किया है।


30 जून को घटियाली निवासी जस्सू देवी पत्नी सांवरा गुर्जर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह शाम 4 बजे अपने खेत पर बने मकान में चाय पी रही थी, तभी दो अनजान व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आए और पानी मांगा। पानी पिलाने के बाद दोनों ने महिला को अकेली देखकर मारपीट की और गले से सोने का मांदलिया छीनकर फरार हो गए। रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। सूचना पर हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने जाप्ते के साथ ग्रामीणों की मदद से आसपास के कच्चे रास्तों पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान रिजवान खान को पकड़कर पूछताछ की गई। जांच में वह वारदात में संलिप्त पाया गया, जिसे गिरफ़्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ जारी है।

आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड भी सामने आया है:

थाना दुनी में उसके खिलाफ वर्ष 2024 में मुकदमा संख्या 76/24 धारा 392, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज होकर चार्जशीट भी प्रस्तुत हो चुकी है। कार्यवाही में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मी: थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल शिवप्रकाश, छोटूराम, विजय, रमेश, शिवदान सिंह, मंगलराम, व चालक लोकेश।

No comments