Header Ads

test

क्रिप्टो करंसी में निवेश का झांसा देकर की थी 18 लाख से अधिक की धोखाधड़ी, आरोपी के खातों में मिला 1.49 करोड़ का लेनदेन रिकॉर्ड

अजमेर-  पुलिस ने दो वर्षों से फरार चल रहे एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन ठग गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है, जो देशभर में लोगों को क्रिप्टो करंसी में निवेश का झांसा देकर करोड़ों की ठगी कर चुका है। आरोपी कमलेश सैन को गिरफ्तार कर उसके बैंक खातों में 1 करोड़ 49 लाख रुपये का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है। आरोपी के खिलाफ देशभर के 10 से अधिक राज्यों में 59 परिवाद एवं 23 प्रकरण दर्ज हैं।

सोशल मीडिया से हुई शुरुआत, फिर चढ़ा ठगी का जाल

यह मामला उस वक्त उजागर हुआ जब अजमेर निवासी अर्चित मिश्रा नामक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसे 20 जुलाई 2023 को एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश मिला। उसमें यूट्यूब चैनलों को सब्सक्राइब करने के बदले पैसे कमाने का प्रस्ताव दिया गया। चार चैनल सब्सक्राइब करने पर जब अर्चित के खाते में ₹200 आए तो उसे इस स्कीम पर भरोसा हो गया।


इसके बाद उसे एक टेलीग्राम आईडी और वेबसाइट के जरिए क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने को कहा गया। शुरुआत में ₹1300, ₹5000 और ₹1000 निवेश पर ₹8300 मिल भी गए, जिससे पीड़ित को और विश्वास हुआ। लेकिन इसके बाद क्रमशः ₹30,888, ₹87,777, ₹2 लाख, ₹2.88 लाख तक की भारी रकम जमा करवाई गई। आरोपी यह कहता रहा कि यह निवेश नहीं करने पर सारी राशि किसी "पुण्य कार्य संस्था" को दान कर दी जाएगी। अंततः अर्चित से ₹18.13 लाख की धोखाधड़ी की गई।

जांच में जुटी विशेष टीम ने पकड़ा हाई-प्रोफाइल साइबर अपराधी

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़, वृत्ताधिकारी ओमप्रकाश सरावग के सुपरविजन और थानाधिकारी नरेंद्र सिंह जाखड़ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी संसाधनों और मुखबिरों की मदद से आरोपी की लोकेशन ट्रेस कर टीम ने उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र के गुड़ली से आरोपी कमलेश सैन को गिरफ्तार किया।

देशभर में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे

पुलिस जांच में सामने आया कि कमलेश सैन पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड समेत कई राज्यों में साइबर क्राइम थानों में मुकदमे दर्ज हैं। अकेले तेलंगाना राज्य के साइबराबाद सर्कल में उसके खिलाफ 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:

नाम: कमलेश सैन

पिता का नाम: नंदकिशोर

उम्र: 24 वर्ष

निवासी: नाईयों का मोहल्ला, गुड़ली, थाना डबोक, जिला उदयपुर

टीम में इनकी रही सराहनीय भूमिका:

अनुसंधान अधिकारी सउनि राजपाल सिंह,पुलिसकर्मी: बनवारीलाल, मुकेश, श्रीमती बिमला की सराहनीय भूमिका रही । पुलिस का कहना है कि गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।थानाधिकारी नरेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि पूछताछ में कई और खुलासे हो रहे हैं और आगे की जांच साइबर क्राइम एक्सपर्ट्स के सहयोग से की जा रही है।


No comments