केकड़ी से खाटू श्याम जी के लिए पदयात्रा हुई रवाना, 21 जुलाई को होंगे दर्शन
केकड़ी, 15 जुलाई - पुरानी केकड़ी स्थित बालाजी मंदिर रोड से आज प्रातः खाटू श्याम जी के पावन धाम के लिए एक श्रद्धालु युवाओं के एक दल ने पदयात्रा प्रारंभ की। यह धार्मिक यात्रा 15 जुलाई से प्रारंभ होकर आगामी 21 जुलाई को खाटू श्याम जी के दर्शनों के साथ सम्पन्न होगी। यात्रा के दौरान युवा श्रद्धालु देश, धर्म और परिवार की खुशहाली की कामना करेंगे।
पदयात्रा प्रमुख ओम प्रकाश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा पूर्णतः धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत है और इसमें भाग लेने वाले सभी युवा शुद्ध निष्ठा और भक्ति भाव से पैदल खाटू श्याम जी के दरबार में पहुंचेंगे। यात्रा के दौरान सभी नियमों का पालन करते हुए रात्रि विश्राम और धार्मिक आयोजन भी किए जाएंगे। पद यात्रा का रात्रि विश्राम सवारियां , गनवर , रामपुरा , दुदु बंधे बालाजी ,जोबनेर ओर लमिया गाँव में किया जाएगा ।
इस पदयात्रा में केकड़ी के अनेक श्रद्धालु शामिल हुए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से –ओम प्रकाश माली, गोपाल माली, राम माली, नोरत माली, राकेश कुमार माली, राकेश माली, राजू माली, कालूराम माली, लक्की माली, संजय माली, लोकेश माली, कैलाश माली, श्याम माली, मुकेश माली, भागचंद माली, एवं शिवराज माली सम्मिलित हैं।
Post a Comment