Header Ads

test

गोतस्करी का आरोपी ढाई साल बाद दबोचा, 38 बछड़ों की तस्करी मामले में ट्रक मालिक विनोद गिरफ्तार

केकड़ी/भिनाय -  भिनाय थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 साल 6 महीने से फरार चल रहे गोतस्करी के आरोपी विनोद को मध्यप्रदेश के नागदा से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई अजमेर एसपी के निर्देशन में एएसपी केकड़ी शोराजमल मीणा व डीएसपी हर्षित शर्मा के सुपरविजन तथा थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने की।


घटना का पूरा मामला:
15 जनवरी 2023 को नागोला क्षेत्र में माताजी मंदिर के पास एक ट्रक (HR-47-CD-8217) में 38 बछड़ों को क्रूरतापूर्वक भरा पाया गया था। मौके से सुरजमल उर्फ मल्लूराम व कानसिंह को गिरफ्तार कर ट्रक व बोलेरो को जब्त किया गया था। ट्रक का मालिक व चालक विनोद मौके से फरार हो गया था, जिस पर मुकदमा संख्या 25/2023 धारा 4, 5, 6, 8 राजस्थान गौवंश वध निषेध अधिनियम 1995 के तहत मामला दर्ज किया गया।

फरार आरोपी को ऐसे पकड़ा:
गिरफ्तारी के प्रयास लंबे समय से जारी थे। आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदलता रहता था और किसी एक स्थान पर टिकता नहीं था। तकनीकी विश्लेषण, फोन ट्रेसिंग और खुफिया सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने उसे नागदा व उज्जैन के बीच से दस्तयाब किया और गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण:
विनोद पुत्र रामचन्द्र, जाति गुजराती बलाई, उम्र 38 वर्ष, निवासी ग्राम कुण्डला, थाना उनैल, जिला उज्जैन (म.प्र.) — वर्तमान में किरायेदार, हाउसिंग बोर्ड, एलआईसी कॉलोनी, मकान नंबर 103, नागदा।

गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाने वाली टीम: ओमप्रकाश थानाधिकारी, राजेन्द्र प्रसाद सहायक उप निरीक्षक, मनजीत सिंह, अजय कुमार, शैतानराम, संजीव कुमार, राजेश कुमार की सराहनीय भूमिका रही। 

No comments