केकड़ी पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप-10 वांछित अपराधी चढ़ा हत्थे, राजमहल से दबोचा गया 11 साल से फरार चोर, ईनाम घोषित था 5000 रुपए
केकड़ी - पुलिस थाना केकड़ी शहर ने बड़ी सफलता हासिल की है। 11 साल से फरार चल रहे नकबजन व 5000 रुपए के ईनामी, जिला स्तर के टॉप-10 अपराधी जितेन्द्र कंजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अजमेर, एएसपी शोराजमल मीणा और डीएसपी हर्षित शर्मा के निर्देशन व थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में की गई। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को टोंक जिले के दूनी थाना क्षेत्र की कंजर बस्ती, राजमहल से पकड़ा।
11 साल पुराना मामला:
दिनांक 25 मई 2014 की रात को सावर रोड निवासी मिठ्ठनलाल के घर में नकबजनी हुई थी, जिसमें सोने-चांदी के जेवरात, मोबाइल व नकदी चोरी हुई थी। इस पर केकड़ी थाने में IPC की धारा 457 व 380 में मुकदमा दर्ज किया गया था। तभी से आरोपी फरार चल रहा था।
गिरफ्तार आरोपी: जितेन्द्र कुमार पुत्र बन्नाराम, जाति कंजर, उम्र 37 वर्ष, निवासी कंजर बस्ती, राजमहल, थाना दूनी, जिला टोंक।
पुलिस टीम: थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, हैडकांस्टेबल कालूराम व राकेश, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश व कालूराम की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस आरोपी से अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है और माल बरामदगी को लेकर अनुसंधान जारी है।
Post a Comment