Header Ads

test

जयपुर रोड स्थित हार्डवेयर दुकान में भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

केकड़ी, 15 जुलाई  — शहर के व्यस्ततम जयपुर रोड पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब तेलियान मंदिर के पास स्थित सत्तू जैतवाल की हार्डवेयर एवं सेनेटरी दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया।


सूचना मिलते ही नगरपालिका की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं। दुकान में पेंट, पाइप, केमिकल और अन्य ज्वलनशील सामग्री होने से आग तेजी से फैल गई।


आग लगने की खबर मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोग और व्यापारी मदद में जुट गए। केकड़ी शहर थाना पुलिस के जवान मौके पर मौजूद हैं और सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।


 पालिका पार्षद दशरथ साहू, अध्यक्ष कमलेश साहू,  नगर पालिका के दमकलकर्मी व राकेश पारीक मौके पर है मौजूद। आग बुझाने का प्रयास है जारी प्रारंभिक अनुमान के अनुसार लाखों रुपये का सामान जल गया है। 


No comments