पीएम श्री स्कूल में 23 जुलाई से शुरू होंगी बाल वाटिका कक्षाएं, 18 तक भर सकेंगे प्रवेश फार्म
केकड़ी- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में बाल वाटिका योजना के तहत 3 वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओं का हिंदी माध्यम में संचालन 23 जुलाई से प्रारंभ किया जा रहा है। प्रधानाचार्य ऋतु पाराशर ने बताया कि बाल वाटिका में नर्सरी, एल के जी व यू के जी तीन वर्षीय पूर्व प्राथमिक कक्षाओ में प्रवेश के लिए 18 जुलाई तक प्रवेश फार्म आमंत्रित किये गए है ।
19 को प्राप्त फॉर्म की सूची विद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा की जाएगी एक कक्षा में 25 से ज्यादा आवेदन होने पर लॉटरी से चयन किया जाएगा । 22 जुलाई को अंतिम सूची का प्रकाशन होगा तथा 23 जुलाई से कक्षाएं प्रारंभ की जाएगी । बाल वाटिका प्रभारी व्याख्याता हंसराज मीणा ने बताया कि विद्यालय समय 4 घंटे का होगा व सप्ताह में 5 दिवसीय कक्षाएं लगेगी । नर्सरी में 3 वर्ष के बालक व बालिका को आवेदन करना होगा ।
![]() |
निर्माणाधीन बाल वाटिका |
मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि एलकेजी के लिए 4 वर्ष व यूकेजी के लिए 5 वर्ष के बालक बालिका आवेदन कर सकेंगे । स्थानीय विधायक की अनुशंसा पर बाल वाटिका का सर्वसुविधा युक्त नया भवन विद्यालय में पोस्ट आफिस के सामने बनकर तैयार हो गया है ।
Post a Comment