Header Ads

test

बिजली विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

केकड़ी, 15 जुलाई - अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिशाषी अभियंता कार्यालय, केकड़ी में मंगलवार को खंड स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता अधिशाषी अभियंता अरुण जांगिड ने की। बैठक में अधीनस्थ केकड़ी, सरवाड़ एवं सावर उपखंड के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही कृषि, घरेलू व अन्य श्रेणियों के लंबित कनेक्शन शीघ्र जारी करने, उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने तथा जले हुए ट्रांसफार्मरों और खराब मीटरों को समय पर बदलने के लिए कहा गया।


जांगिड ने राजस्व वसूली को 100 प्रतिशत सुनिश्चित करने, विद्युत क्षति को न्यूनतम करने के लिए कंज्यूमर टैगिंग को दुरुस्त करने और बार-बार ट्रिपिंग वाले फीडरों की तकनीकी जांच कर मरम्मत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी उपखंडों में ओवरलोड ट्रांसफॉर्मरों की सूची बनाकर आवश्यक तंत्र सुधार का कार्य शीघ्र शुरू करने को ककहा समीक्षा बैठक में उपभोक्ताओं को नवीन स्मार्ट मीटर लगाने के लिए प्रेरित करने एवं निगम की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने पर जोर दिया गया। बैठक में केकड़ी सहायक अभियंता मुकेश मीणा, सरवाड़ सहायक अभियंता रमाकांत शर्मा, सावर सहायक अभियंता धनराज मीणा सहित सभी कनिष्ठ अभियंता एवं सहायक राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments