Header Ads

test

गौशाला में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ आयोजन

केकड़ी। देवगांव गेट स्थित गौशाला में स्वर्गीय मदन सिंह भाटी एवं बरजी देवी की स्मृति में आयोजित शिव महापुराण कथा का शुभारंभ सोमवार को कलश यात्रा के साथ हुआ। यह आयोजन व्हाट इज़ हरिद्वार संस्था के सहयोग से शुरू किया गया है।


सुबह बैंड-बाजों और ढोल-नगाड़ों के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर श्रद्धाभाव से चलीं, वहीं पुरुष श्रद्धालु पगड़ी पहनकर यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा पिपलेश्वर महादेव मंदिर से शुरू होकर खिड़की गेट, घंटाघर होते हुए कथा स्थल देवगांव गौशाला पहुंची। इसके बाद दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक परम पूज्य भागवत आचार्य पंडित योगेंद्र कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से कथा का वाचन प्रारंभ हुआ।


प्रथम दिवस की कथा में शिव महापुराण का महत्व और शिव-पार्वती संवाद की अमृतमयी कथा सुनाई गई, जिसमें शिव भक्ति, संयम और पारिवारिक मूल्यों का संदेश दिया गया।परिवार के मुखिया महावीर सिंह भाटी ने बताया कि मंगलवार से कथा प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी।

No comments