डॉक्टर अशोक मीणा की विशेषज्ञता से मरीजों को बड़ी राहत, सोरायसिस के इलाज में दिखा असर
केकड़ी- राजकीय चिकित्सालय, केकड़ी में कार्यरत चर्म रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक मीणा ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने का संकल्प लिया है। डॉक्टर मीणा की विशेषज्ञता का लाभ केकड़ी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों को मिल रहा है। खासकर त्वचा रोग 'सोरायसिस' के इलाज में उन्होंने कई मरीजों को राहत पहुंचाई है।
एक स्थानीय मरीज ने बताया कि वह लंबे समय से इस बीमारी से पीड़ित था। डॉक्टर मीणा ने बीमारी की गंभीरता को समझते हुए उसे नियमित इलाज और परामर्श से ठीक किया। मरीज ने बताया कि अब उसकी त्वचा पहले से काफी बेहतर हो चुकी है।
डॉक्टर मीणा ने बताया कि सोरायसिस एक ऑटोइम्यून बीमारी है, जिसमें शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली जरूरत से ज्यादा सक्रिय हो जाती है और त्वचा की कोशिकाएं बहुत तेजी से बनने लगती हैं। इससे त्वचा पर लाल चकत्ते, उभरी हुई सतह और चमकीली पपड़ी बन जाती है। यह समस्या सर्दियों में और अधिक बढ़ जाती है। अगर समय रहते इलाज न लिया जाए तो यह जोड़ों को भी प्रभावित कर सकती है, जिसे ‘प्सोरियाटिक आर्थराइटिस’ कहा जाता है।
एक अन्य मरीज, जिसकी सिर की त्वचा पर पपड़ी बन रही थी और बाल झड़ चुके थे, डॉक्टर मीणा के केवल 15 दिन के इलाज से बाल वापस आ गए और पपड़ी भी खत्म हो गई। मरीज ने डॉक्टर को धन्यवाद देते हुए कहा कि अब उन्हें दोबारा आत्मविश्वास मिला है।
डॉक्टर मीणा ने बताया कि सोरायसिस सिर सहित पूरे शरीर को प्रभावित कर सकती है, लेकिन यह लाइलाज नहीं है। समय पर विशेषज्ञ से संपर्क कर इलाज लिया जाए तो यह पूरी तरह नियंत्रण में लाई जा सकती है।
डॉक्टर अशोक मीणा इससे पूर्व एम्स दिल्ली, सफदरजंग दिल्ली पीजीआईएमईआर, ईएसआईसी और आरएमएल दिल्ली जैसे देश के प्रमुख संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब उनकी विशेषज्ञता का लाभ केकड़ी क्षेत्र के मरीजों को मिल रहा है।
Post a Comment