Header Ads

test

बिना गारंटी मिलेगा 50 हजार तक का ऋण, स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी ऋण योजना, केकड़ी में 250 लोगों ने किए आवेदन

केकड़ी-  राज्य सरकार की बजट घोषणा के तहत शनिवार को नगर पालिका परिसर में मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शिविर का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा के निर्देशन में आयोजित इस शिविर में शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी के ऋण उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की गई।


शिविर में बताया गया कि योजना के तहत गिग वर्कर, ट्रांसपोर्ट वर्कर, घरेलू कामगार, भवन निर्माण श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले, कचरा संग्रहकर्ता, दस्तकार सहित विभिन्न असंगठित क्षेत्रों से जुड़े लोगों को तीन चरणों में ₹10,000, ₹20,000 व ₹50,000 तक का ऋण दिया जाएगा। इस पर सरकार द्वारा 7 प्रतिशत ब्याज अनुदान भी देय होगा। ऋण की अदायगी अवधि क्रमश: 12, 18 और 24 माह की होगी।


जनआधार के माध्यम से एसएसओ पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व व्यवसाय से जुड़े दस्तावेज आवश्यक होंगे। शिविर के दौरान लगभग 250 लोगों ने आवेदन किए। इस मौके पर डे-एनयूएलएम प्रभारी सिमरन विजय, सामुदायिक संगठक कृष्णा साहू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

No comments