दो साल पुराने प्रकरण में गैर इरादतन हत्या के चार इनामी आरोपी दबोचे गए, हथियारों से हमला कर भागे थे – पुलिस की घेराबंदी में एक साथ चार गिरफ्तार
केकड़ी शहर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम अजमेर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैर इरादतन हत्या के चार फरार इनामी आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन सभी पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराजमल मीणा, सहायक पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु व डीएसपी हर्षित शर्मा की निगरानी में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा व डीएसटी प्रभारी शंकर सिंह रावत के नेतृत्व में की गई। घटना 16 अक्टूबर 2023 की है, जब देवगांव निवासी शैतान माली पर चाय की दुकान पर हमला किया गया था। हमलावर तलवार, चाकू, सरिया और बंदूक से लैस होकर दुकान में घुसे और मारपीट कर जेब से 30 से 35 हजार रुपये निकाल ले गए। मामले में आईपीसी की धारा 143, 452, 323, 379 व बाद में धारा 307 जोड़ते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था।
12 जुलाई 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि चारों आरोपी खुर्शीद, शहजाद पुत्र इस्लाम, सद्दाम उर्फ कालू व शहजाद पुत्र सदीक देवगांव में अपने परिजनों से मिलने आए हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर चारों को पकड़ा और थाना पुलिस केकड़ी शहर के सुपुर्द किया। गिरफ्तार आरोपियों में सभी देवगांव निवासी हैं। इनकी उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और अन्य आपराधिक मामलों में संलिप्तता की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में केकड़ी शहर पुलिस और जिला स्पेशल टीम के कुल 20 से अधिक पुलिसकर्मियों की विशेष भूमिका रही।
इस कार्रवाई में पुलिस थाना केकड़ी शहर से थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उपनिरीक्षक घीसालाल, सहायक उपनिरीक्षक कप्तानसिंह, हैडकांस्टेबल राकेश कांस्टेबल तेजमल रामराज, राकेश , नीरज, कालूराम , विनोद और चालक कांस्टेबल मानसिंह शामिल रहे।
जिला स्पेशल टीम अजमेर से प्रभारी शंकर सिंह रावत, हैडकांस्टेबल रणजीत, सीताराम कसाणा , मुकेश कुमार साइबर सेल, कांस्टेबल रामनिवास , जितेन्द्र , संतराम , गजेन्द्र , मुकेश टाडी, राजकुमार साइबर सेल और मनोज सिंह ने विशेष भूमिका निभाई।
Post a Comment