जमीनी रंजिश में खूनी वारदात: खेत में घुसकर फावड़े से हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश, पिता गंभीर घायल
सरवाड़- ग्राम सुनारिया में शनिवार को खेत पर काम कर रहे पिता-पुत्र पर दो लोगों ने फावड़े से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें तत्काल सरवाड़ अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सुनारिया निवासी ओमप्रकाश पुत्र गोपाल ने पुलिस थाना सरवाड़ में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने पिता के साथ खेत पर काम कर रहा था। इसी दौरान गांव के ही कृष्णगोपाल पुत्र जगदीश एवं बालकिशन पुत्र जगदीश फावड़ा लेकर वहां पहुंचे और आते ही गाली-गलौच करने लगे। आरोप है कि बालकिशन ने उसके पिता पर ताबड़तोड़ फावड़े से वार कर दिए जिससे वह नीचे गिर गए। इसके बाद कृष्णगोपाल ने उनके ऊपर बैठकर गला दबाकर मारने की कोशिश की। ओमप्रकाश ने जब बीच-बचाव का प्रयास किया तो हमलावरों ने उस पर भी हमला कर दिया।
रिपोर्ट में बताया गया है कि बालकिशन ने ओमप्रकाश के सिर पर भी फावड़े से वार किया। हमलावरों ने मारपीट के दौरान ओमप्रकाश के पिता की सोने की चेन भी छीन ली। घटना की सूचना पर सरवाड़ थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 126(2), 303(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच एचसी कजोड़मल को सौंपी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। घायल का इलाज सरवाड़ चिकित्सालय में जारी है।
Post a Comment