Header Ads

test

अजमेर जिले के सभी विद्यालयों में 19 जुलाई को अवकाश रहेगा

अजमेर-मौसम विभाग द्वारा 19 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इसी के मद्देनज़र जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए अजमेर जिले के सभी राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए शनिवार, 19 जुलाई 2025 को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।


मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अजमेर द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अजमेर ने यह आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को अवकाश रहेगा, लेकिन विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पूर्ववत अनिवार्य रहेगी।


प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता है, तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। आदेश की प्रति सभी संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालयों को भेज दी गई है ताकि निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जा सके।


No comments