Header Ads

test

अवैध मछली परिवहन पर केकड़ी शहर थाना की सख्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार, 70 किलो मछलियां जब्त

केकड़ी शहर थाना पुलिस ने मछलियों के प्रजनन काल में अवैध रूप से मछली परिवहन करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 70 किलो मछली और परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। प्रदेश सरकार द्वारा मछलियों के प्रजनन काल में 16 जून से 31 अगस्त तक मछली पकड़ने, बेचने और परिवहन पर रोक लगाई गई है। इस निर्देश की पालना में केकड़ी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में कार्रवाई की गई। 


शहर थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति बघेरा से केकड़ी की ओर मोटरसाइकिल पर मछलियां लेकर आ रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका। वाहन चालक पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम पप्पु पुत्र हरिमन, जाति ईसाई, उम्र 46 वर्ष, निवासी देवगांव गेट बाहर, केकड़ी बताया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें कुल 6 मृत मछलियां मिलीं जिनका वजन लगभग 70 किलो था। आरोपी को गिरफ्तार कर मत्स्य अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है। जब्त की गई मछलियों को पीएमआर कार्रवाई के बाद मत्स्य विभाग को सूचित कर गड्ढा खोदकर निस्तारण किया गया। कार्रवाई में थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के साथ सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल, कांस्टेबल, दिनेश शामिल रहे। 

No comments