Header Ads

test

केकड़ी क्षेत्र में मूसलधार बारिश का कहर, 6 में से 5 बांध ओवरफ्लो, 3 मुख्य मार्ग बंद, लसाड़िया से बीसलपुर में पहुंचा पानी

केकड़ी- केकड़ी उपखंड क्षेत्र में मानसून की झमाझम बारिश ने एक ओर जहां किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है, वहीं दूसरी ओर जनजीवन पर इसका व्यापक असर भी देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में हुई मूसलाधार बारिश से बांध लबालब हो गए हैं, नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और कई सड़क मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है।


जल संसाधन विभाग के अनुसार केकड़ी थाना क्षेत्र में 105 मिमी, सावर थाना क्षेत्र में 46 मिमी, सरवाड़ तहसील में 131 मिमी, सरवाड़ थाना में 143 मिमी, गोयला में 109 मिमी तथा भिनाय में 105 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। भारी बारिश के कारण केकड़ी क्षेत्र के छह में से पांच प्रमुख बांध पूरी तरह भर चुके हैं। लसाड़िया बांध 3.43 मीटर की क्षमता तक भर गया है और इस पर 42 सेंटीमीटर की पानी की चादर बह रही है। अंबापुरा बांध में 5 फीट 11 इंच भराव के साथ 16 सेंटीमीटर की चादर चल रही है। पारा प्रथम 10 फीट 6 इंच भरकर 5 सेंटीमीटर, पारा द्वितीय 8 फीट भरकर 4 इंच की चादर छोड़ रहा है, जबकि बिसूंदनी बांध 3.27 मीटर भरकर 5 सेंटीमीटर की चादर दे रहा है। नाहर सागर पिपलाज बांध 2.80 मीटर तक भर गया है और जल्द ही इसके भी ओवरफ्लो होने की संभावना है।


इन बांधों की स्थिति पर सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता राजेश कटारा स्वयं निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने बताया कि बारिश के बाद डाई नदी पर भी लगातार तेज आवक बनी हुई है जिससे सभी बांधों में जलभराव अधिकतम स्तर पर पहुंच गया है। इन जल स्रोतों से बीसलपुर बांध में भी जल आवक तेज हो गई है। किसानों में उत्साह का माहौल है। तालाब, कुएं और नलकूप भी भर गए हैं।


लसाड़िया बांध से निकलने वाला पानी अब जयपुर–भीलवाड़ा स्टेट हाईवे तक पहुंच गया है। धुवालिया की रपट पर भी पानी का बहाव तेज हो गया है जिससे मार्गों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते लल्लाई से हिगोनिया को जोड़ने वाली पुलिया पर पानी ऊपर से बहने लगा है। इस पर तहसीलदार सरवाड़ बंटी देवी राजपूत ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे इस मार्ग का उपयोग न करें क्योंकि जलप्रवाह अत्यधिक है और आवागमन असुरक्षित हो गया है। प्रशासन ने इस मार्ग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और मौके पर निगरानी के लिए टीम तैनात की गई है।


बारिश और बांधों की चादर के कारण केकड़ी से जयपुर जाने वाले तीन प्रमुख मार्ग बंद कर दिए गए हैं। लसाड़िया बांध से निकलते पानी की वजह से केकड़ी–लसाड़िया–जयपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। वही केकड़ी–टोडारायसिंह डाई नदी के तेज बहाव के कारण रास्ता बंद कर दिया गया है। इंदौली के पास पुलिया पर पानी बहने से केकड़ी–इंदौली मार्ग भी बंद है। वहीं टोरड़ी सागर बांध से चादर चलने के कारण केकड़ी–टोडारायसिंह–मालपुरा मार्ग को भी बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अनावश्यक यात्रा से बचें और केवल आपात स्थिति में ही घरों से बाहर निकलें।


इस आपात स्थिति में थाना प्रभारी केकड़ी शहर कुसुम लता मीणा पूरी मुस्तैदी से क्षेत्र में सक्रिय हैं। पूरे हालात पर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी स्वयं नजर बनाए हुए हैं। वे प्रशासनिक अमले के साथ समन्वय में स्थिति का मूल्यांकन कर रहे हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट रखा गया है। प्रशासन और आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार सक्रिय हैं और हर स्तर पर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। ओवरफ्लो हो रहे बांधों, पुल-पुलियों और तेज जलधाराओं के आसपास न जाने की अपील की गई है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रशासन या पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

No comments