Header Ads

test

एनडीपीएस एक्ट के पांच साल पुराने प्रकरण में फरार हिस्ट्रीशीटर तस्कर गिरफ्तार

पुलिस थाना केकड़ी शहर द्वारा एनडीपीएस एक्ट के पांच वर्ष पुराने प्रकरण में वांछित हिस्ट्रीशीटर तस्कर पप्पुराम पुत्र भगवानाराम जाति जाट निवासी चुंटीसरा थाना सदर जिला नागौर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी कई संगीन अपराध दर्ज हैं और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। 


पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल मीणा एवं वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में यह कार्यवाही की गई। 5 दिसंबर 2020 को तत्कालीन थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सूचना मिली थी कि ग्राम गुलगांव में बस स्टैंड के पास एक इनोवा कार (RJ14-E-8700) लावारिस हालत में खड़ी है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ हो सकते हैं। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने वाहन की जांच की तो उसमें प्लास्टिक के 13 बोरों में कुल 220 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। इस संबंध में प्रकरण संख्या 605/2020 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले में पूर्व में आरोपी ओमप्रकाश टांडी निवासी नागौर को गिरफ्तार किया गया था, जो 10 हजार रुपये का इनामी अपराधी था। इसी प्रकरण में फरार चल रहा दूसरा आरोपी पप्पुराम अब गिरफ्तार हुआ है। पप्पुराम थाना सदर नागौर का हिस्ट्रीशीटर है और उसके विरुद्ध अपहरण, मारपीट, धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट सहित करीब 9 प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपी बार-बार ठिकाने बदल कर पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस टीम ने पांच साल पुराने मामले में गंभीरता दिखाते हुए लगातार प्रयास कर आरोपी को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी केकड़ी शहर कुसुमलता मीणा, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राजेन्द्र, तेजमल, नीरज सिंह (थाना केकड़ी शहर) एवं कांस्टेबल संजीव, कन्हैयालाल, नेमीचंद (डीएसटी नागौर) की भूमिका सराहनीय रही। प्रकरण में अन्य आरोपियों की संलिप्तता की जांच जारी है।

No comments