रात के अंधेरे में घर में घुसकर चुराए जेवरात और नकदी, आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी सदर थाना पुलिस ने रात के समय घर में घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नकदी चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीना और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में की गई। पुलिस थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गंभीरता से तफ्तीश करते हुए आरोपी को पकड़ा।
12 जून 2025 को रणजीतपुरा निवासी परमेश्वर कुमावत ने रिपोर्ट दी कि 11 जून की रात अज्ञात चोर उसके मकान की पिछली बाड़ फांदकर भीतर घुसे और कमरे का ताला तोड़कर वहां रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी कर ले गए। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता व बीटीएस विश्लेषण के माध्यम से जांच आगे बढ़ाई। जांच के आधार पर हरिरामपुरा कॉलोनी, बघेरा निवासी लालाराम पुत्र मोहन मोग्या (20 वर्ष) को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में चोरी की अन्य वारदातों में भी संलिप्त रहा है। पुलिस टीम में थानाधिकारी नाहरसिंह, हैडकांस्टेबल बंशीलाल, कांस्टेबल केदारसिंह व जीतराम शामिल रहे। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की जांच की जा रही है।
Post a Comment