साइबर ठगी में पुलिस ने लौटाई पीड़ित की रकम, केकड़ी साइबर टीम की तत्परता से मिला न्याय
केकड़ी- ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए एक पीड़ित को पुलिस ने उसकी संपूर्ण राशि वापस दिलाकर न्याय दिलाया है। केकड़ी शहर थाना साइबर टीम की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से यह संभव हो सका। पीड़ित बघेरा निवासी सीताराम पुत्र देवीलाल माली के खाते से ₹50,136 की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई थी, जिसकी शिकायत 1930 टोल फ्री साइबर हेल्पलाइन पोर्टल पर दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देशानुसार जिला भर में साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी सोराजमल मीणा तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए केकड़ी शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित साइबर टीम ने तत्परता से कार्रवाई की।
शिकायत मिलते ही साइबर फ्रॉड खाते को तुरंत डेबिट-फ्रीज़ कराया गया और प्रयासों के बाद ₹50,136 की सम्पूर्ण राशि पीड़ित के खाते में पुनः ट्रांसफर करवाई गई। पुलिस कार्रवाई टीम में केकड़ी शहर थाना अधिकारी कुसुम लता मीणा व कांस्टेबल नीरज की सराहनीय भूमिका रही।
Post a Comment