Header Ads

test

ठिकाने बदल-बदल कर छिपता रहा आरोपी, पुलिस ने स्थाई वारंट पर फरार प्रेमशंकर मीणा को घेराबंदी कर बाजटा से पकड़ा

केकड़ी- पुलिस थाना सावर द्वारा छह माह से फरार चल रहे स्थाई वारंटी और थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों में शामिल प्रेमशंकर मीणा को गिरफ्तार किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी सोराजमल मीणा तथा वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में गठित टीम ने आरोपी को बाजटा क्षेत्र से गिरफ्तार किया। सावर थानाधिकारी बनवारीलाल ने बताया कि प्रेमशंकर मीणा पुत्र मांगीलाल, निवासी बाजटा, थाना सावर, वर्ष 2013 में दर्ज प्रकरण संख्या 135/2013 धारा 341, 323 भादंसं में न्यायालय द्वारा जारी स्थाई वारंट पर फरार चल रहा था।


सूत्रों के अनुसार आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी व सूचनाओं के आधार पर घेराबंदी करते हुए उसे धरदबोचा। पुलिस कार्रवाई टीम मे बनवारीलाल थानाधिकारी, कांस्टेबल छोटूराम व प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

  

No comments