बीसलपुर बांध का गेट खुला, बनास में छोड़ा गया पानी, आठवीं बार ओवरफ्लो हुआ बीसलपुर बांध
टोंक। राजधानी जयपुर की जीवन रेखा माने जाने वाले बीसलपुर बांध को लेकर पिछले तीन दिनों से चल रही हलचल गुरुवार शाम समाप्त हो गई। टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद कंट्रोल रूम में बटन दबाकर गेट नंबर 10 खोला और बनास नदी में पानी की निकासी की गई।
इस दौरान देवली-उनियारा विधायक राजेन्द्र गुर्जर, टोंक एसपी राजेश कुमार मीणा, जिला प्रमुख सरोज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह चौहान, देवली एसडीएम रुबीना अंसार और डीएसपी राम सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। बांध का गेट करीब 1 मीटर तक खोला गया, जिससे 6010 क्यूसेक पानी की निकासी हुई। बीसलपुर के कैचमेंट एरिया में आवक कम होने के चलते फिलहाल केवल एक ही गेट खोला गया है।
गौरतलब है कि यह बीसलपुर बांध के इतिहास में पहला मौका है जब जुलाई महीने में ही गेट खोले गए हैं। इससे पहले अगस्त में ही गेट खोलने की परंपरा रही है। इस वर्ष यह आठवीं बार है जब बीसलपुर बांध ओवरफ्लो हुआ है।
Post a Comment