Header Ads

test

रहस्य बना नर कंकाल – कौन था वो युवक जो दो महीने पहले लापता हुआ और अब हड्डियों में तब्दील मिला, केकड़ी एएसपी पहुंचे मौके पर

नागोला कस्बे के मजरे में स्थित काला का निमेड़ा गांव में गुरुवार को एक नर कंकाल मिलने से सन सनी फैल गई। सूचना पर पहुंची भिनाय थाना पुलिस ने बिखरे हुए नर कंकाल को अस्पताल की मोर्चारी में रखावाकर मामले में बारिकी से जाँच शुरू कर दी हैं।जानकारी के अनुसार काला का निमेड़ा गांव में स्थित जंगल में एक नर कंकाल मिलने की सूचना पर भिनाय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बिखरे हुए नर कंकाल को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया।वहीं पास ही वस्त्र भी मिले हैं। जिनको भी पुलिस ने अपने कब्जे में लिया हैं।


कंकाल को पुलिस ने राजकीय अस्पताल भिनाय की मोर्चारी में रखवाया।और मामले में जाँच शुरू कर दी है। वहीं उक्त कंकाल करीब 2 माह पुराना बताया जा रहा हैं।फिलहाल पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही हैं।दो माह पूर्व एक युवक हुआ था लापता काला का निमेडा निवासी हरिराम गुर्जर पुत्र उदाराम गुर्जर उम्र 30 वर्ष करीबन दो माह पूर्व गांव से गायब हो गया था।जिसका आज दिन तक पता नहीं चला।जिसकी भिनाय पुलिस थाने में गुमशुदा की रिपोर्ट भी दर्ज है।

2 घंटे तक चली जेसीबी सोराजमल मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी एवं भिनाय थाना अधिकारी ओमप्रकाश ग्रामीणों की मौजूदगी में घटना वाले स्थल पर करीबन 2 घंटे तक जेसीबी मशीन चलवाई।इस दौरान एक पजामा व एक कमीज बरामद हुआ। 

नहीं मिली अभी तक धड़ काला का निमेड़ा गांव में गुरुवार को एक नर कंकाल मिलने से सन सनी फैल गई थी।सूचना पर पहुंची भिनाय थाना पुलिस को नर कंकाल की खोपड़ी और कुछ हड्डियां मिली लेकिन अभी तक धड़ नहीं मिली।

No comments