Header Ads

test

कांवड़ यात्राओं की सुरक्षा को लेकर सिटी थाना में CLG बैठक आयोजित

केकड़ी। आगामी दिनों में जलभराव क्षेत्रों से निकलने वाली कांवड़ यात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर गुरुवार को सिटी पुलिस थाना परिसर में सीएलजी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपखंड अधिकारी सुभाष हेमानी ने की।


बैठक में हाल ही में क्षेत्र में हुई भारी वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों और जलभराव वाले क्षेत्रों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान सुझाव लिए गए और निर्णय हुआ कि कांवड़ यात्राओं के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सड़कों पर बने गड्ढों को भरा जाएगा और जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी की त्वरित निकासी करवाई जाएगी।

बैठक में पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा, अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा, सिटी थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे। अधिकारियों ने संबंधित विभागों को समय पर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

 

No comments