Header Ads

test

बजरी से भरा ट्रेलर और जेसीबी जब्त, बिना नंबर की जेसीबी छोड़ भागा चालक, पुलिस को नहीं मिला सुराग

केकड़ी, 25 जुलाई —  सावर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक टीप ट्रेलर और एक जेसीबी मशीन को जब्त किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई।


सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के दौरान केकड़ी रोड देवली तिराया सावर से ट्रेलर नंबर आरजे 20 जीसी 4481 को अवैध बजरी परिवहन करते हुए रोका। वहीं ग्राम आलोली से गोठड़ा मार्ग पर एक पीली रंग की बिना नंबर जेसीबी मशीन बजरी स्टॉक करते हुए पाई गई। पुलिस दल को देखकर जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में आसपास पूछताछ की गई पर कोई जानकारी नहीं मिल सकी। मशीन का चेसिस नंबर RAJ3DXSST02698500 है।

दोनों वाहनों को जब्त कर थाने में खड़ा किया गया और कार्यवाही के लिए माइनिंग विभाग के सहायक खनन अभियंता को सूचना दी गई। विभाग द्वारा रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक बनवारीलाल, सहायक उप निरीक्षक सरदारसिंह, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल छोटूराम, प्रदीप, रमेश चंद्र व राकेश पाल शामिल रहे। 

No comments