शिवम होटल पर हमला करने वाला मुख्य आरोपी दबोचा, गाड़ी के शीशे तोड़कर किया था जानलेवा हमला
केकड़ी शहर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले के प्रकरण में छह माह से फरार चल रहे टॉप-10 अपराधियों में शामिल आरोपी आशाराम उर्फ संजय बैरवा को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी सोराजमल मीणा व वृताधिकारी हर्षित शर्मा के निकटतम सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
शहर थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा ने बताया कि घटना 23 जनवरी 2025 की है जब परिवादी बिरदीचंद माली निवासी सरवाड़ रात को सीएनजी भरवाने के लिए केकड़ी आया था। उसी दौरान उसके दोस्त भेरू व धनराज उसे शिवम होटल ले गए, जहां पहले से ही सागर मेघवाल, आशाराम बैरवा, पंकज व बिरम साहू बैठे थे। इन सभी ने परिवादी के साथ गाली-गलौज कर डंडों और हथियारों से जानलेवा हमला किया, उसकी गाड़ी के चारों ओर के शीशे तोड़ डाले और सिर पर गंभीर चोट पहुंचाई। इस मामले में थाना केकड़ी शहर पर प्रकरण संख्या 28/2025 अंतर्गत धारा 115(2), 126(2), 189(3), 352, 324(4), 110 बीएनएस में मामला दर्ज किया गया था।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना पुलिस ने लगातार प्रयास कर आरोपी आशाराम उर्फ संजय पुत्र भागचंद बैरवा निवासी ग्राम जालिया तृतीय, थाना केकड़ी सदर, उम्र 23 वर्ष को तलाश कर गिरफ्तार किया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर केंद्रीय कारागृह अजमेर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक घीसा लाल, हैड कांस्टेबल कालूराम, कांस्टेबल राकेश, पंकज और दिनदयाल की भूमिका सराहनीय रही।
Post a Comment