सीताराम वैष्णव बने जलदाय कर्मचारी महासंघ राजस्थान के प्रदेश महामंत्री
केकड़ी- भारतीय जलदाय कर्मचारी महासंघ, जयपुर (राजस्थान) की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष शोभा राम डांगी ने केकड़ी निवासी सीताराम वैष्णव को प्रदेश महामंत्री के पद पर नियुक्त किया है।
यह नियुक्ति राजस्थान संयुक्त कर्मचारी एवं मजदूर महासंघ, जयपुर के प्रदेश संगठन महामंत्री लीलाधर पटवा के निर्देशानुसार की गई है। आदेश में उल्लेख किया गया है कि सीताराम वैष्णव को प्रदेश स्तर पर संगठनात्मक विस्तार और समन्वय के लिए अधिकृत किया गया है। साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे शीघ्र ही राजस्थान के समस्त जिलों में आपसी विचार-विमर्श कर जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करें। प्रदेशाध्यक्ष डांगी ने विश्वास जताया कि श्री वैष्णव अपने कार्यक्षेत्र में संगठन को और अधिक मजबूत करते हुए कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक पहल करेंगे।
इस नियुक्ति से अजमेर सहित प्रदेशभर के जलदाय विभाग के कर्मचारियों में उत्साह का वातावरण है। कई कर्मचारी संगठनों ने सीताराम वैष्णव को बधाइयां दी हैं और उम्मीद जताई है कि उनके नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को छुएगा।
Post a Comment