Header Ads

test

केकड़ी पंचायत समिति द्वारा हरियालो राजस्थान कार्यक्रम का आयोजन, नायकी में रोपे गए 2000 पौधे

केकड़ी, राज्य सरकार एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के निर्देशानुसार हरियाली तीज के अवसर पर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पंचायत समिति केकड़ी द्वारा ग्राम पंचायत नायकी में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत ग्राम पंचायत नायकी के सरपंच लाभचंद बलाई द्वारा किया गया। ग्राम नायकी की चारागाह भूमि पर वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत कुल 2000 पौधे लगाए गए। 


अधिकारियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संदेश देते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण व उनकी देखरेख का संकल्प लिया। इसी प्रकार पंचायत समिति क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत लगभग 6600 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय ग्रामीणों, पंचायतीराज प्रतिनिधियों व विभागीय कार्मिकों की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, विकास अधिकारी दिशी शर्मा सहित विभिन्न ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments