Header Ads

test

28 जुलाई को बंद रहेंगे अजमेर जिले के स्कूल और आंगनबाड़ी, भारी बारिश की आशंका, अजमेर में प्री-प्राइमरी से 12वीं तक अवकाश

अजमेर, 27 जुलाई – मौसम विभाग द्वारा 28 जुलाई को अजमेर जिले में भारी वर्षा की संभावना जताए जाने के बाद जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों एवं कक्षा प्री-प्राइमरी से 12वीं तक के राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।


मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समग्र शिक्षा अजमेर द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के आधार पर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट लोकबंधु ने यह आदेश जारी किया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि विद्यार्थियों के लिए अवकाश रहेगा, लेकिन समस्त शिक्षण संस्थाओं का शिक्षकीय एवं गैर-शिक्षकीय स्टाफ पूर्ववत समय पर उपस्थित रहेगा।

जिला प्रशासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की अवहेलना करने वाले किसी भी सरकारी या निजी विद्यालय के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है ताकि भारी बारिश के दौरान संभावित जोखिमों से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।

No comments