Header Ads

test

केकड़ी के भट्टा बस्ती से दो वाहन चोर पकड़े गए

केकड़ी/सरवाड़ - थाना सरवाड़ पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराजमल मीणा व वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने युसूफ पुत्र जहीर खां निवासी सरदार नगर, बनेड़ा (भीलवाड़ा), हाल निवासी भट्टा बस्ती केकड़ी और अली असकर पुत्र सलीम मोहम्मद निवासी मदीना मस्जिद के पास, भट्टा बस्ती केकड़ी को डिटेन कर पूछताछ की।


पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने कस्बा सरवाड़ से एक मोटरसाइकिल, बूंदी बस स्टैंड के बाहर से दो मोटरसाइकिल और अजमेर के आनासागर चौपाटी से एक स्कूटी चुराना कबूला। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल मोहनलाल, कांस्टेबल जितेन्द्र, अर्जुन, मुकेश, राजकिरण, राकेश, पंकज और निरंजन की अहम भूमिका रही। पुलिस अब आरोपियों से अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ कर रही है।

रिपोर्ट -शिव शंकर वैष्णव

No comments