गेहूं-चने के कट्टे ले भागे चोर, चोरी के बाद शहर में बेचने की थी तैयारी, पुलिस ने बीच में दबोचा - दो आरोपी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल भी जब्त
केकड़ी, 31 जुलाई। शहर थाना पुलिस ने घर में सेंध लगाकर गेहूं और चने के कट्टे चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी के माल के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। इसी दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की। गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजू खिलजी (25) निवासी भैरूगेट चुंगी नाका, केकड़ी और जयसिंह (22) निवासी कादेडा रोड चुंगी नाका, केकड़ी बताए गए हैं। इनके कब्जे से चोरी किए गए गेहूं और चने के कट्टे तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (नं. RJ 01 SG 0255) जब्त की गई है।
प्रकरण 28 जुलाई को दर्ज हुआ था, जिसमें गणपति नगर, सावर रोड निवासी राजेंद्र ने रिपोर्ट दी थी कि उसके घर से तीन लाख रुपये नकद, चने-गेहूं के कट्टे और गोदाम से लोहे का सामान व पाइप चोरी हुआ है। वारदात 20 से 28 जुलाई के बीच घटित बताई गई थी। प्रकरण संख्या 266/2025, धारा 305(ए) बीएनएस के तहत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के साथ सहायक उपनिरीक्षक शंकरलाल, कांस्टेबल राकेश और नीरज शामिल रहे।

Post a Comment