केकड़ी पंचायत समिति की विशेष साधारण सभा 11 अगस्त को, विकास कार्यों व विभागीय मुद्दों पर होगी चर्चा
केकड़ी-पंचायत समिति केकड़ी की विशेष साधारण सभा बैठक 11 अगस्त 2025 को दोपहर 12:15 बजे पंचायत समिति सभागार में आयोजित की जाएगी। यह बैठक प्रधान होनहार सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में संपन्न होगी। विकास अधिकारी दिशी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में गत बैठक की कार्यवाही का अनुमोदन, विभिन्न विभागों से संबंधित चर्चा एवं अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। बैठक को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो चुकी हैं तथा संबंधित विभागों को आवश्यक जानकारी एवं दस्तावेजों के साथ उपस्थित रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। क्षेत्रीय विकास, विभागीय समन्वय और आगामी योजनाओं की दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Post a Comment