बकरियां चराने गया 15 वर्षीय किशोर एनीकट में डूबा, इकलौते बेटे की मौत से परिवार में कोहराम
केकड़ी- ग्राम प्राणहेड़ा निवासी 15 वर्षीय कालूराम भील पुत्र भंवरलाल शनिवार दोपहर बकरियां चराने गया था, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटा। परिजनों को खवास रास्ते पर स्थित एनीकट के पास उसके चप्पल और कपड़े मिले, जिससे आशंका हुई कि वह नहाते समय पानी में डूब गया। सूचना पर सदर थाना अधिकारी नाहर सिंह मीणा मौके पर पहुंचे, वहीं उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी ने तुरंत बचाव कार्य के निर्देश दिए। पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा ने बताया कि रात होने के कारण रेस्क्यू कार्य सुबह शुरू किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी के निर्देश पर ग्राम पंचायत प्राणहेड़ा में स्वयंसेवक दल भेजा गया, जिसमें नोरतमल, पिंटू कहार, सुरेश कहार, शैतान सिंह मीणा, मनोज कुमार मीणा, कमल किशोर बागड़ी, शोकिन कहार, बद्रीलाल कहार और आयुष कुमार मीणा शामिल रहे। साथ ही मौके पर सिविल डिफेंस टीम केकड़ी से भी पहुंची और रेस्क्यू में सहयोग किया। कालूराम अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी मौत से पूरे परिवार में मातम छा गया और गांव में शोक की लहर फैल गई।


Post a Comment