देवलिया पुलिया क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक मार्ग पर बढ़ी परेशानी, ग्रामीणों ने लगाया जाम
केकड़ी, 3 अगस्त - देवलिया पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के बाद प्रशासन द्वारा बनाए गए वैकल्पिक मार्ग की जर्जर हालत और ओवरलोड खनिज ट्रेलरों की आवाजाही से परेशान ग्रामीणों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने बघेरा-सलारी मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन और ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।ग्रामीणों ने बताया कि भारी ट्रेलरों की लगातार आवाजाही से डामर सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़क पर आए दिन हादसे हो रहे हैं जिससे स्कूली बच्चों, राहगीरों और दोपहिया चालकों को जान का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क बने अभी एक साल भी पूरा नहीं हुआ है और पूरी तरह उखड़ चुकी है।
जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश देने का प्रयास किया। हालांकि ग्रामीणों ने लिखित आश्वासन मिलने तक जाम नहीं खोलने की जिद पर अड़े रहे। उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के कारण डाई नदी की पुलिया पूरी तरह टूट चुकी है, जिससे केकड़ी-बघेरा-टोडारायसिंह मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। ग्रामीण वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर रहे हैं जो खुद बेहद संकरा और जर्जर हालत में है। कीचड़, जलभराव और सिंगल लेन के कारण आए दिन जाम और झगड़े की स्थिति बन रही है। यदि ओवरलोड ट्रेलरों की आवाजाही पर शीघ्र अंकुश नहीं लगाया गया, तो यह मार्ग भी बंद हो सकता है, जिससे आसपास के गांवों की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।
Post a Comment