Header Ads

test

कुंदकेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा अभिषेक, सावन में उमड़ी शिवभक्ति

केकड़ी- सावन मास की पवित्र बेला में रविवार को पुरानी केकड़ी स्थित कुंदकेश्वर महादेव मंदिर में सहस्त्रधारा महाअभिषेक श्रद्धा और वैदिक परंपराओं के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ने लगी और शिवलिंग पर जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया।


अनुष्ठान पंडित ज्ञानप्रकाश दाधीच के आचार्यत्व में सम्पन्न हुआ, जिनके सान्निध्य में पंडित लघु दाधीच, शशिकांत दाधीच, सतीश दाधीच, अभिषेक दाधीच और आशुतोष दाधीच ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करते हुए भगवान शिव का सहस्त्रधारा अभिषेक करवाया।पूजन के दौरान शिव परिवार को पंचामृत, इत्र, सुगंधित जल और विविध पवित्र द्रव्यों से स्नान कराया गया। इसके पश्चात नवीन वस्त्र धारण करवाकर भव्य पुष्प सज्जा की गई, जिसने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया।



इस धार्मिक आयोजन में रमेश जागेटिया और नीरज जागेटिया सहित अनेक श्रद्धालु उत्साहपूर्वक सेवा में लगे रहे। पूरे दिन मंदिर परिसर भक्ति, अनुशासन और आस्था से सराबोर रहा। शाम को महाआरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसके पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। पूरे दिन मंदिर ‘हर-हर महादेव’ के जयकारों से गूंजता रहा और भक्तों ने श्रद्धा भाव से भगवान शिव का पूजन कर पुण्य अर्जित किया।

No comments