केशव विद्यापीठ कॉलेज का परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत: अनुराधा, युवराज और करण ने किया शानदार प्रदर्शन, खेलों में भी दिखा दम
केकड़ी- शहर के अजमेर रोड स्थित बिजासन माता मंदिर के सामने संचालित केशव विद्यापीठ महाविद्यालय ने शैक्षणिक उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। महाविद्यालय के बीएससी पार्ट प्रथम वर्ष सेमेस्टर प्रथम का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।संस्था के प्राचार्य मोनू शर्मा ने बताया कि परीक्षा परिणाम में छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। छात्रा अनुराधा जांगिड़ ने 88.54 प्रतिशत, युवराज सिंह राठौड़ ने 88 प्रतिशत तथा करण सिंह ने 87.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार की ओर से इन विद्यार्थियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
प्राचार्य शर्मा ने बताया कि उत्कृष्ट फैकल्टी, अनुशासित वातावरण एवं नियमित कक्षा संचालन के चलते विद्यार्थियों को बेहतर मार्गदर्शन मिला, जिसका प्रतिफल यह शानदार परिणाम रहा। संस्था के सचिव जयप्रकाश ने कहा कि महाविद्यालय में प्रतिदिन सभी विषयों की कक्षाएं सुचारू रूप से संचालित होती हैं, जिससे छात्रों को निरंतर पढ़ाई का लाभ मिला है।खेलों में भी महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं पीछे नहीं रहे। जयप्रकाश ने बताया कि खेल गतिविधियों में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने के लिए खेल कोच की नियुक्ति की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं और कई छात्र खेलकूद प्रतियोगिताओं में चयनित हो चुके हैं।उन्होंने बताया कि वर्तमान में महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थी उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सर्वांगीण विकास के लिए केशव विद्यापीठ कॉलेज क्षेत्र में एक सशक्त विकल्प बनकर उभर रहा है।
Post a Comment