केकड़ी में 96 पव्वों के साथ महिला धरी, थानाधिकारी कुसुमलता मीणा का एक्शन मोड
केकड़ी - अवैध शराब के खिलाफ चलाए गए एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत केकड़ी शहर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से अवैध देशी शराब के 96 कांच के पव्वे बरामद किए गए। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा और वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सांसी बस्ती से श्मशान रोड की ओर जा रही एक संदिग्ध महिला को पकड़ा, जो पुलिस को देखकर भागने लगी थी। तलाशी लेने पर उसके कट्टे से 96 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद हुए। पूछताछ में महिला ने अपना नाम गीता देवी पत्नी रूपचंद, निवासी सांसी बस्ती, देवगांव गेट के बाहर, केकड़ी बताया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम की धारा 19/54 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी कुसुमलता मीणा, सहायक उप निरीक्षक घीसालाल, कांस्टेबल रामराज, पंकज, राकेश, कालूराम तथा महिला कांस्टेबल पिंकी की विशेष भूमिका रही।
Post a Comment