Header Ads

test

बलाई समाज छात्रावास केकड़ी की नई कार्यकारिणी गठित

केकड़ी, 3 अगस्त — सकल पंच 84 बलाई समाज छात्रावास केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का गठन रविवार को जुआदिया मोहल्ला स्थित बाबा रामदेव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता देवीलाल कटारिया ने की।


इस अवसर पर सर्वसम्मति से कार्यकारिणी के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें हेमराज मेघवंशी (शारीरिक शिक्षक) को अध्यक्ष, सियाराम मेघवंशी को उपाध्यक्ष, महावीर कटारिया को कोषाध्यक्ष, कवि देवकरण मेघवंशी को सचिव, सुरेश कटारिया को सहायक सचिव और महावीर चुहड़ा को संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। साथ ही हंसराज खवास, जगदीश पड़वा और शंकर मेहरड़ा को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया।सभा में केकड़ी मंदिर अध्यक्ष ओमप्रकाश पापड़वाल, मंदिर समिति अध्यक्ष गणेश तानान, महावीर मातासुल्या, लालचंद पापड़वाल, महावीर चौहान, सुगन कटारिया, रामधन मेघवंशी, गुलाबचंद मेघवंशी, सुखलाल भूरेटा, रघुवीर राठवाल, गोपाल मंगलिया, महावीर पापड़वाल, राजेंद्र पापड़वाल, रामस्वरूप (रामा) मेघवंशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सचिव कवि देवकरण मेघवंशी ने सभी का आभार व्यक्त किया और छात्रावास के संचालन एवं समाजहित में सक्रिय योगदान देने का संकल्प दोहराया।



No comments